हेलो दोस्तो! तो कैसे हैं आप सब? उम्मीद करते हैं सब बढ़िया होंगे! और दोस्तों आज हम आपको इंडिया के 3 सबसे बड़े लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी बताएंगे। अगर आप इस में लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तो आपको 100% लोन मिल सकता है। और दोस्तों इसके साथ-साथ ये एप्लिकेशन एनबीएफसी रजिस्टर्ड है और आरबीआई के रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करते हुए लोगों को लोन देते हैं। और आज तक लाखों लोगों ने इन एप्लीकेशन से लोन भी लिया हुआ है। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से वो इंडिया के Top 3 loan apps है।
1). Navi loan app-
तो दोस्तों हमारी लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है, Navi लोन एप्लीकेशन! दोस्तों इस एप्लीकेशन को हमने पहले नंबर पर इसलिए रखा है, क्योंकि इस एप्लीकेशन ने हमें भी लोन दिया था। शुरुआत में 10 हजार से लेकर आपको 20 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन, आपको बस इसी एप्लीकेशन से मिल सकता है। 3 महीने से लेकर 1 साल के लिए लोन दिया जाता है। आप के सिविल स्कोर के ऊपर, आपकी लोन अमाउंट की राशि तय की जाती है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको ज्यादा लोन अमाउंट मिल सकता है। और वो भी कम इंटरेस्ट के साथ मिल सकता है, अगर आप सैलरीड है तो भी मिलेगा और अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड तो भी मिलेगा। लेकिन दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए, आपका सिविल स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर है, तो आप तुरंत इस एप्लीकेशन को ट्राई करिए।
2). Nira loan app-
दोस्तों Navi लोन एप के बाद हम आपको Nira लोन एप को ही रिकमेंड करेंगे। क्योंकि दोस्तों यह भी एप्लीकेशन हमें ₹10,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का इंस्टेंट लोन प्रोवाइड कर सकता है। यह भी एनबीएफसी रजिस्टर्ड है, और आरबीआई के रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करता हुआ, लोगों को लोन प्रोवाइड करता है। दोस्तों अगर आप Salaried पर्सन है, तो यह लोन एप्लीकेशन सिर्फ आपके लिए ही बनाए गए हैं, ऐसा आप समझ सकते हैं। क्योंकि दोस्तों अभी तक ज्यादातर सैलरीड लोगों को ही इस एप्लीकेशन ने लोन प्रोवाइड किया है।
3). Money view loan app-
Money view दोस्तों काफी बड़ा लोन एप्लीकेशन है, जिसके काफी सारे यूजर्स है, अभी तक लाखों लोगों ने इस एप्लीकेशन से लोन लिया हुआ है। यह भी एप्लीकेशन एनबीएफसी रजिस्टर्ड है, और आरबीआई के रूल के हिसाब से काम करता है। ₹10,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का लोन इस एप्लीकेशन से हमें मिल सकता है। 3 महीने से लेकर 1 साल के लिए लोन दिया जाता है। Flexible monthly EMI की फैसिलिटी इसमें अवेलेबल है। अगर आप ऐसा एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं जिसमें ईएमआई हो, तो शायद आप की तलाश खत्म हो चुकी है। जाइए इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करिए, और अप्लाई करिए लोन के लिए।