दोस्तों अगर आपने 9 साल पहले बिटकॉइन में 100 रुपये का निवेश किया होता तो आज 7.5 करोड़ रुपये के मालिक होते. 2009 में बिटकॉइन में किया गया निवेश करीब साढ़े सात लाख गुना बढ़ गया है.
तो दोस्तों क्या वाकई में बिटकॉइन में पैस इन्वेस्ट करके इतना अच्छा रिटर्न मिलता है और बिटकॉइन क्या है ,क्या ये इंडिया में अलाउड है। यह सभी बाते हम इस विडियो जानेंगे तो इस पोस्ट डिि को आप लास्ट तक जरूर पढ़े!
What is bitcoin?
तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जानेंगे की बिटकॉइन क्या होता है। बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है, आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं है। यह एक डिजिटल करेंसी है। आप सिर्फ ऑनलाइन transaction कर सकते हो याने कि ऑनलाइन खरीदी बिक्री कर सकते हो जैसा हम फोन पे से करते है। ऑनलाइन पेमेंट के अलावा इसको डॉलर और अन्य मुद्राओं में भी एक्सचेंज किया जा सकता है.
जैसे कि बिटकॉइन को हम पैसे के साथ एक्सचेंज कर सकते है। बिटकॉइन को किसने देखा नहीं है क्योंकि इसका कोई भेाैतिक स्वरूप नहीं है। लेकिन आप ऑनलाइन लेन देन कर सकते है। और यह एकदम सक्योर है क्योंकि आजतक यह कभी हैक नहीं हुआ नहीं किसी के साथ कभी फ्रॉड की घटना हुई है।

आम डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने में लगभग दो से तीन प्रतिशत लेनदेन शुल्क लगता है, लेकिन बिटकॉइन में ऐसा कुछ नहीं होता है। बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है. वैसे एक बिटकॉइन की ऑनलाइन या बाजार कीमत करीब 2.70 लाख रुपये से भी ज्यादा है. कम्प्यूटर नेटवर्कों के जरिए इस मुद्रा से बिना बैंक के ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. वहीं, इस करेंसी को डिजिटल वॉलेट में भी रखा जाता है.
आप बिटकॉइन को अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर बिटकॉइन वॉलेट के रूप में इंस्टॉल कर सकते हैं. इससे आपका पहला बिटकॉइन एड्रेस बनेगा अब आप अपने मित्रों को अपना बिटकॉइन एड्रेस दे सकते हैं. इसके बाद आप उनसे बिटकॉइन ले या उन्हें दे भी सकते हैं.
Bitcoin real time value?
अगर आज आप एक बिटकॉइन खरीद ते है तो आपको एक बिटकॉइन के बदले में 2.70 लाख देना होगा। और फिर भविष्य में इसकी प्राइस इंक्रीज होने पर आप अपने बिटकॉइन को पैसे से एक्सचेंज भी कर सकते है। जिस किसी को बिटकॉइन चाहिए उसे बिटकॉइन बेचकर हम उससे पैसे भी ले सकते है। हो सकता है हमें पैसे थोड़े ज्यादा मिले।
India allows bitcoin trading?
दोस्तो अगर हम बात करे की क्या ये इंडिया में अलाउड हैतो दोस्तो अभी तक तो इसे परमीशन नहीं है, याने कि ये इंडिया में allowed नहीं है।
अवैध धंधों में हो रही बड़े पैमाने पर इस्तेमाल बिटकॉइन का इस्तेमाल ब्लैकमनी, हवाला, ड्रग्स की खरीद-बिक्री, टैक्स की चोरी और आतंकवादी गतिविधियों में बड़े पैमाने पर होता है. बिटकॉइन के बढ़ते इस्तेमाल ने दुनियाभर के देशों में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. भारत में रिजर्व बैंक या किसी भी अन्य रेग्युलेटर ने इस वर्चुअल मुद्रा को कानूनी मान्यता नहीं दी है.
Realated searches-
bitcoin kya hai
bitcoin kya hota hai
bitcoin kaise kharide
bitcoin ka rate
bitcoin ki kimat
bitcoin price
bitcoin
bits pilani
bitcoin price in india
bitcoin price usd
bitcoin in usd
bitcoin investment
bitcoin inr
bitcoin india
bitcoin information in marathi